नवादा रेलवे ओवर ब्रिज का रास्ता साफ: विवेक ठाकुरविकसित नवादा के संकल्प में एक कदम और आगे: विवेक ठाकुर

Breaking news News बिहार


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि नवादा-जमुई पथ पर नवादा शहर स्थित रेलवे गुमटी पर हर रोज लगने वाली भीषण जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। नवादा स्टेशन के समीप लेवल क्रॉसिंग संख्या 33/B1 पर आर.ओ.बी. के निर्माण हेतु बिहार सरकार ने राज्यांश के 75.38 करोड़ रुपए एवं रेलवे अंश 99.05 करोड़ रुपए सहित कुल 174.43 करोड़ रुपए के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है नवादा सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने हमारे आग्रह पर पूर्व में ही आर.ओ.बी. निर्माण हेतु अपनी सहमति दे दी थी लेकिन बिहार सरकार की अंश राशि पर सहमति लंबित थी। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री से लगातार पिछली दोनों मुलाकात में प्राथमिकता के आधार पर नवादा आर.ओ.बी.के निर्माण हेतु राज्य अंश की राशि पर सहमति देने हेतु आग्रह किया था। आज वह पूर्ण हुआ, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस संवेदनशील निर्णय हेतु समस्त नवादा वासियों की तरफ से हृदय से आभार। हम सभी विकसित नवादा के संकल्प में एक कदम और आगे सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि यह नवादा का बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसे अब मंजूरी मिली है।इस निर्णय से नवादा की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा। समस्त नवादा वासियों में हर्ष का माहौल है।