उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग है इसलिए सभी को पौधारोपण कर उसकी देखभाल करनी चाहिए।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


विकास खण्ड रामपुर मनिहारान के गाँव घसौती में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,बीडीओ सोनिका चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार ने एक वृक्ष माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पीपल,सागौन, बखान,नीम आदि का पौधारोपण किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं। जो हमें फल फूल,औषधि और लकड़ी ही नहीं बल्कि जीवन का आधार ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि न केवल वृक्ष अवश्य लगाए और उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करें।बीडीओ सोनिका चौधरी ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का अनमोल उपहार हैं वे वर्षाजल को सरंक्षित करते हैं और मिट्टी कटाव को रोकते हैं।जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं और हानिकारक प्रदूषण को हटाते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ़ रखने के लिए व्रक्ष आवश्यक हैं।हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि व्रक्षारोपण करें। इस दौरान अक्षय वीर सिंह,धर्मवीर सिंह,ओम सिंह,रवि कुमार आदि मौजूद रहे।