
– पुलिस को देख फरार हुआ कारोबारी
संग्रामपुर / उमेश कुमार।
एसपी के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात्रि संग्रामपुर पुलिस ने प्रभारी अपर थाना ध्यक्ष व सीओ अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में भवानीपुर बाजार के इंद्रा इंटर प्राइजेज के गोदाम पर छापेमारी करके लगभग पचपन पेटी प्रतिबंधित पटाखा जप्त किया हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटाखा पर रोक बावजूद इंद्रा इंटर इंटर इंटर प्राइजेज के मालिक संतोष जयसवाल द्वारा ब्यापक मात्रा में दीपावली व छठ के अवसर पर होल सेल में बेचने के लिए पटाखा का स्टॉक किया था। जबकि सरकारी निर्देश के मुताबिक बिना अनुज्ञप्ति के पटाखा का निर्माण व बिक्री पूरी तरह प्रतिबंध हैं। लेकिन कारोबारी अपनी उच्ची पहुंच के चलते हमेशा तरह तरह के समानों का बेखौफ होकर कारोबार करता था। जिसकी जानकारी जब एसपी सवर्ण प्रभात को मिली और तत्काल पुलिस टीम को गोदाम पर छापेमारी का निर्देश दिया। हालांकि छापेमारी के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा और पुलिस ने सीओ के देख रेख में गोदाम को सील करते हुए गोदाम से लगभग पचास पेटी सील और लगभग पांच पेटी खुला हुआ पटाखा बरामद करके थाने लाई। थानाक्षेत्र का यह अब तक का पहला मामला हैं जहां पुलिस को पटाखा मामले में इतनी बड़ी सफलता मिली।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कारोबारी के पास अभी ऐसे तीन चार गोदाम हैं। जिसमे पटाखा के साथ कई तरह के समान रखे जाने की बातें सामने आ रही हैं।लोग बताते हैं कि कारोबारी कोल्ड ड्रिंक का कारोबार करता है। लेकिन इसके आड़़ में कई तरह के बिना अनुज्ञप्ति के ही इसका काम चलता हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताया कि कारोबारी के गिरफ्तारी छापेमारी चल रही हैं। पचास कार्टून पैक तथा लगभग पांच पेटी तरह तरह के खुले पटाखे जप्त किए गए हैं। यहां बता दे कि छापे के बाद प्रखंड मुख्यालय में पटाखा कारोबारियों में हड़कप्प मचा दिख रहा हैं।