
फुलवारी शरीफ. पटना गया रोड स्थित गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी मोड़ के पास गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे जा रहे युवक और भैंस को जोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे में चंडासी निवासी रामभगवान भगत उर्फ रामभगवान राय गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि भैंस भी बुरी तरह जख्मी हो गई. घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-गया मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया और अफरातफरी का माहौल बन गया.

सूचना मिलते ही गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए लोगों को देख पहले पीछे हट गई.इसके बाद कई अन्य थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई और देर रात तक लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास जारी रहा. सड़क पर जमा लोगों का कहना है कि सड़क अच्छी बन रही है तेज रफ्तार में गाड़ियां चलती है लेकिन गांव के सामने जहां-जहां गांव है वहां सड़क पर लोग इस तरफ से उसे तरफ पार होते हैं. वहां पर वाहनों चालक को चाहिए की रफ्तार को धीमा करें लेकिन कोई रफ्तार को कम नहीं करता और तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए जाता है जिससे बराबर दुर्घटना होता है.

ग्रामीणों की मांग थी कि घायल युवक को तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. ग्रामीणों का कहना था कि रामभगवान गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और भैंस चराकर उसके दूध और जलावन से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.हादसे में उनका पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और पैर काटने की नौबत आ सकती है.वहीं घायल भैंस सड़क पर तड़पती रही, लेकिन उसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की गई. देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे.