चंपारण की खबर::सदर एसडीओ ने सुगौली अंचल के कई पंचायतों का लिया जायजा

Breaking news News बिहार
  • सिकरहना नदी के जलस्तर का किया निरीक्षण, सीओ को दिया निर्देश मोतिहारी / राजन द्विवेदी। मोतिहारी सदर एसडीओ अनुपम श्रेष्ठ ने बाढ़ पूर्व तैयारी की धरातल पर जायजा लेने के लिए पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली अंचल का भ्रमण किया। इस दौरान अंचल के माली, बेलबतिया एवं गौरीगांवा पंचायत का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मिलकर फीडबैक लिया। सदर एसडीओ ने सिकरहना नदी की धारा एवं जलस्तर का मुआयना भी किया।
  • इस अवसर पर अंचलाधिकारी सुगौली कुंदन कुमार एवं कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल सिकरहना भी मौजूद थे। सदर एसडीओ ने अंचल अधिकारी के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की और बाढ़ तैयारी संबंधी एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया)के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को अपडेट रखने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी को नदी के जलस्तर एवं वर्षा पर लगातार नजर बनाए रखने और क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर फीडबैक प्राप्त करते रहने का निर्देश दिया। बाद में अंचलधिकारी ने लालपरसा, निमुइया, उतरी बारी टोला एवं दक्षिणी बारी टोला का भ्रमण किया।