– नये डीएओ ने ग्रहण किया पदभार, पूर्व डीएओ को दी गई विदाई
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
शहर के छतौनी स्थित कृषि भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में नए जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। वे कैमूर से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पूर्वी चंपारण कृषि के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण जिला है, जहां कृषि विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कृषि समन्वयकों का आह्वान किया कि पूरी मेहनत और क्षमता से दायित्वों का निर्वहन कर जिले को कृषि के क्षेत्र में अव्वल बनाना है। मौके पर निवर्तमान डीएओ प्रवीण कुमार राय ने जिले में अपने कार्यकाल के दौरान के अनुभवों को साझा किया। वहीं कृषि समन्वयकों ने नये डीएओ को विश्वास दिलाया कि जिला कृषि के क्षेत्र में सदैव अव्वल था और आगे भी रहेगा। मौके पर सहायक निदेशक फार्म, कृषि अभियंत्रण, बीज विश्लेषण, एसएओ सदर, सिकरहना, रक्सौल, अरेराज व पकड़ीदयाल मौजूद थे।