चंपारण की खबर::जीविका दीदी को कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

महिला एवं बाल विकास निगम,समाज कल्याण विभाग बिहार के निर्देशानुसार जिला हब एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के कर्मियों द्वारा पिपरा कोठी प्रखंड के सूर्यपुर पंचायत स्थित झखरा बलुआ के महिलाओं के साथ सखी वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार एवं आई.सी.डी.एस द्वारा संचालित योजना यथा-वन स्टॉप सेन्टर, जिला हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मंत्री मातृत्व वंदना योजना ,सामाजिक पुनर्वास कोष योजना, महिला हेल्पलाइन(181) के साथ-साथ बाल विवाह , दहेज प्रथा, लैंगिक समानता, स्वच्छता माहवारी, लैंगिक हिंसा,असंगठित क्षेत्र कामगार शिल्पकार योजना,लेबर किकार्ड, परवरिश योजना, स्पांसरशिप योजना, स्टूडेंट कैरेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही जिला मे संकल्प “100 दिन का विशेष अभियान ” के अंतर्गत कल्याणकारी योजनाओं के साथ -साथ भारतीय न्याय संहिता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। यह सभी जानकारी जिला मिशन समनव्यक निधि कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ एजाजुल अंसारी, महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ से संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा के ने दिया। बैठक में सेविका उर्मिला देवी, जीविका समूह समूह से अनिता देवी,उर्मिला देवी, ललिता देवी, राजमती देवी, हैवंती देवी, पूनम देवी, बबीता देवी सहित कुल 50 महिलाएं उपस्थित हुई।