जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दुसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम। कबड्डी में मध्य विद्यालय बौरी तो साइकिलिंग में भी खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट

जहानाबाद -जिला स्तरीय मशाल 2024 प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 19 अगस्त 2025 को जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडे द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज कबड्डी एवं साइकलिंग खेलों का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

कबड्डी में बौरी की डबल जीत
खेल भवन, जहानाबाद में आयोजित अंडर–14 बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में हुलासगंज स्थित मध्य विद्यालय बौरी की दोनों टीमें विजेता रहीं। बालिका वर्ग के फाइनल में बौरी ने मध्य विद्यालय इस्माइलपुर, जहानाबाद को हराया, वहीं बालक वर्ग में बौरी की टीम ने उच्च विद्यालय भारथू, घोसी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

साइकिलिंग में युवा प्रतिभाओं का जलवा
बालक वर्ग में U-14 एवं U-16 श्रेणी के लिए 5 कि.मी. और बालिका वर्ग के लिए क्रमशः U-14 एवं U-16 श्रेणी में 3 कि.मी. की दूरी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

U-14 बालिका वर्ग:

  1. स्वीटी कुमारी(मोदनगंज)– प्रथम
    2.सुप्रियाकुमारी(मखदुमपुर)– द्वितीय
    3.माधुरीकुमारी(घोसी)–तृतीय

U-16 बालिका वर्ग:

1.शिवानीकुमारी(रतनीफरीदपुर) – प्रथम
2.कोमलकुमारी(घोसी)–द्वितीय
3.ज्योतिकुमारी(काको)–तृतीय

U-14 बालक वर्ग:

  1. संतोष कुमार(उच्चविद्यालय मूठेर,जहानाबाद) – प्रथम
    2.हिमाचलकुमार(मध्यविद्यालय बीरूपुर, घोसी)– द्वितीय
    3.श्रीकुमार(मध्यविद्यालयचिकसौरा,रतनीफरीदपुर)– तृतीय
    U-16 बालक वर्ग:
  2. गोल्डनकुमार(मध्यविद्यालय बरूसरा,काको)– प्रथम
    2.अमरजीतकुमार(उच्चविद्यालयअवगीला,रतनीफरीदपुर) – द्वितीय
    3.सन्नीकुमार(पी.वी.शकुराबाद, जहानाबाद) – तृतीय
    सम्मान एवं प्रोत्साहन
    विजेता टीमों और खिलाड़ियों को निदेशक, डीआरडीए श्री रोहित कुमार मिश्रा द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही मशाल 2024 के विभिन्न चरणों में विजेताओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
    कल दिनांक 21 अगस्त 2025 को अंडर–16 बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।