काको प्रखंड क्षेत्र के अमथुआ पंचायत में सरकारी राशि में अनमितता बरतने एवं गबन करने का मामला आया प्रकाश में।

Breaking news News बिहार



जिला पदाधिकारी को 15 पंचायत समिति सदस्य ने दिया आवेदन। किया जांच की मांग।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमथुआ में सरकारी राशि की बहुत बड़ी घोटाला का मामला सामने आई है।
बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2022*23 एवं 2023-24 में अमथुआ पंचायत के विभिन्न गांवों में 15 वीं वित आयोग से 12 योजना एवं 16 वीं वित आयोग से सात योजनाओं में लगभग 02 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई, जिसमें कहीं आधा अधुरा तो कही पूर्व में किसी दुसरे मद से किया गया कार्य पर बिना काम कराएं,उसी काम पर राशि की निकासी अबैध रुप से कर ली गई है। उदाहरण के तौर पर ग्राम अमथुआ में घोषी रोड से नवीन कुमार के राइस मिल तक का पी सी सी कार्य पूर्व में जिला योजना से किया गया था तथा राज्य सभा सांसद के निधि से दुबारा काम हुआ। फिर पुनः उसी काम पर अबैध रुप से सरकारी राशि की लूट कर ली गई।
इस बात की जानकारी काको प्रखंड के15 पंचायत समिति सदस्यों ने लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी जहानाबाद को देकर जांच कराने एवं एवं घोटाले में शामिल लोगों के बिरुध कारवाई करने की मांग किया है।
पंचायत समिति सदस्यों ने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी एवं कर्मचारी के बिरुध आवश्यक कार्रवाई की जाए।