जहानाबाद दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च,।

Breaking news News बिहार


शरारती तत्वों से कड़ाई से निपटेगा प्रशासन, यातायात के संबंध में भी नये निर्देश किये गये है, जारी

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था बने रहे एवं हर्षो उल्लास के माहौल में लोग त्योहार मनाए इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां कर रखी है।
इसी कड़ी में नवरात्र पूजा के अष्टमी को जिला पदाधिकारी,अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक, अरविंद प्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में, पुलिस पदाधिकारियों ,सुरक्षा बलो एवं प्रशासन के आला अधिकारियों के द्वारा जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य आयोजन स्थलों/विसर्जन के रूट पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च ठाकुरबाड़ी से शुरू हुआ जो मल्लहचक एवं ऊटा मोड से अरवल मोड़ तक किया गया।


इस दौरान जिला पदाधिकारी ने जिला वासियों को दुर्गा पूजा एवं दशहरा की ढ़ेरो शुभकामनाएं दी। साथ ही अपील किया कि शांतिपूर्ण माहौल में इस पावन त्योहार को मनाएं। जिला पदाधिकारी ने जिलावासियों को इस बात से भी आश्वस्त किया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक एवं शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है एवं पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सभी पॉइंट्स पर की गई है ,जो भी असामाजिक तत्व, इस दौरान गड़बड़ी फैलाते हुए पाए जाएंगे उनसे प्रशासन पूरी कड़ाई से निपटेगा।
पुलिस अधीक्षक ने भी जिलावासियों को शुभकामना एवं संदेश के साथ हीं जिला प्रशासन की तैयारियों के संबंध में अवगत कराया है कि दशहरा पर्व के आयोजन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला में पर्याप्त बल मौजुद है। राज्यस्तर से अतिरिक्त बल भी जिला को मुहैया कराया गया है। मात्र नगर परिसद क्षेत्र में हीं 400 से ज्यादा पुलिस बल तैनात है। वही उन्होंने बताया कि 25 से ज्यादा आयोजन स्थलों का स्वयं मुआयना किया है, जिसमें घोषी, ओकरी, टेहटा, शकुराबाद, परसविगहा, राष्ट्रीय राज्यमार्ग पटना-गया-डोभी से जुड़े आयोजन स्थल भी शामिल है।


बताते चले की विधि व्यवस्था बनाए रखना एवं सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के द्वारा जिला के सभी आयोजन स्थलों से लेकर यातायात मार्गो पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जगह-जगह नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं जो सीसीटीवी के माध्यम से भी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर व्यवस्था की सुचारुता सुनिश्चित कर रहे हैं।
09 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक यातायात परिचालन के लिए भी विशेष निर्देश जारी किये गये है :-
पटना से गया जाने वाली तथा काको मोड़ बस स्टैण्ड से खुलने वाली गाड़ियां काको मोड़-बड़बटा- एस.एस. कॉलेज-घोषी मोड़-अम्बेदकर चौक-एरकी होते हुए गया/अरवल की ओर जाएगी।
वही पटना से गया/अरवल तथा गया/अरवल से पटना की ओर जाने वाली गाड़ियों शहर में प्रवेश नहीं करेगी, बल्कि लोदीपुर कनौदी के बीच स्थित रेलवे ओवर ब्रिज से होकर जाएगी।
निचली सड़क, मल्लहचक मोड़, घोड़ अस्पताल, अस्पताल मोड़ से बाजार की ओर जाने वाली किसी भी प्रकार के वाहन का आगमन वर्जित रहेगा।
वही अम्बेदकर चौक से काको मोड़ तक बीच किसी भी प्रकार के वाहन यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए क्षणिक समय का ठहराव लेंगे।
जहानाबाद शहर में सड़क पर किसी प्रकार का दूकान, ठेला, वाहन इत्यादि लगाने की अनुमति नहीं है।