बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष मिथलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद– जिले के गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर में बिहार गृह रक्षा वाहिनी स॑घ के अध्यक्ष मिथलेश सिंह की अध्यक्षता में पूर्व से चली आ रही 21 सूत्री मांगों को लेकर बैठक आयोजित कर अनेक बि॑दुओ पर चर्चा किया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी स॑घ के जिलाध्यक्ष मिथलेश सिंह ने बताया कि हमलोग पूर्व से 21 सूत्री मांग सरकार से करते आ रहे हैं।मा॑ग के लिए अनेकों बार धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। सरकार द्वारा बार बार आश्वासन दिया जाता है,पर॑तु मांग को पूरा करने में सरकार विफल हो रहा है। फलस्वरूप पुनः अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर चरण वद्व तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करने हेतु आज शुक्रवार को बैठक कर निर्णय लिया गया है।
वही उन्होंने बताया कि के॑द्रिय कमिटी बिहार पटना के निर्देशानुसार हम सभी गृह रक्षक प्रथम चरण में दिनांक 19/7 से 23/7 तक काला बिल्ला लगाकर अपने कर्तव्य पर रहेंगे, तथा दुसरे चरण में दिनांक 6/8 को जिला पदाधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम किया जाएगा। तथा जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को अपनी मांग को दिया जाएगा।
बैठक में स॑घ के उपाध्यक्ष राम प्यारे लाल ठाकुर,प्रदीप कुमार, सचिव गोवर्धन सिंह यादव, पूर्व सचिव बिजय कुमार,उप सचिव मोही सिंह यादव,स॑गठन सचिव
शिव वचन प्रसाद , सहित दर्जनों गृह रक्षक उपस्थित रहे।