जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में विभागीय निर्देश के आलोक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों के बीच सांकेतिक चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी ने लाभार्थियों को सांकेतिक चेक वितरण करते हुए अपने-अपने रोजगार को पूरे मेहनत के साथ बढ़ाते हुए अपने आसपास अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार से जोड़ने तथा उद्योग विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अनुरोध किया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना वित्तीय वर्ष, 2024-25 के चयनित 54 लाभुकों को दो-दो लाख राशि का ऋण स्वीकृति पत्र एवं 07 लाभुको को सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। बिहार लघु उद्यमी योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के 03 लाभुको को एक-एक लाख का द्वितीय किस्त का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत 05 सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जहानाबाद, अध्यक्ष, मखदुमपुर नगर पंचायत एवं लाभार्थिगण उपस्थित थे।