रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गोचर महाविद्यालय की प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित 9 से 11 दिसंबर यानि तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बीएससी एजी के 22 छात्र छात्राओं को मशरूम उत्पादन के तकनीकी विषय पर प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत छात्र छात्राओं ने डाक्टर जोनी कुमार के नेतृत्व में भारतीय फसल प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम मेरठ में एक दिन का प्रशिक्षण व मशरूम अनुसंधान केन्द्र मुरथल सोनीपत हरियाणा इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र सहारनपुर में भी भ्रमण कर एक दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के दौरान छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षकों से फसलों के उन्नत तकनीक से उत्पादन व गुणवत्ता की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान राहुल सैनी, राजा, महजबीं, सागर, गुरदीप पंवार, सिमरन, वैशाली, निधि, रजनी, दीपक, सावन आदि मौजूद रहे।