उप्र/शामली सीबीएसई बोर्ड़ के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में जनपद शामली की सावी जैन पुत्री अंकित जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में टॉप किया है। छात्रा की सफलता पर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई।

Breaking news News उत्तरप्रदेश शिक्षा




बता दें कि मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड़ की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें जनपद शामली की निवासी सावी जैन ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर देश में पहली रैंक हासिल की है। सावी स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रही है। उसकी इस सफलता पर पूरे परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है। छात्रा को बधाई देने वालों का उसके घर पर तांता लगा है। छात्रा के शुभचिंतक उसे आशीर्वाद देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।