उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारानमदरलैंड की शगुन बनी शिक्षा की प्रेरणाबालिकाओं का शिक्षा जगत में पलड़ा रहा भारी

Breaking news News उत्तरप्रदेश शिक्षा






रामपुर मनिहारान
सीबीएसई बोर्ड के दसवीं व 12वीं दोनों कक्षाओं के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों के चेहरे भी खिल उठे।
मंगलवार को सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें अधिकांश बालिकाएं बाजी मारती नजर आयी।

जिसमें मदरलैंड पब्लिक स्कूल में भी बेटियों ने ही बाजी मारी 12वीं कक्षा में अनिका सहगल,वंश जैन,सामर्थ मैक्सवेल, अपूर्वा पंवार,आस्था पंवार ने बेहतरीन अंक प्राप्त किये। वहीं दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।जिसमें शगुन पँवार ने 97% ,नव्या ने 89% , मनस्वी ने 88%, हर्षित ने 87%, मानसी ने 86% अंक प्राप्त किये। मदरलैंड स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर शालू भुर्यांन, प्रबन्धक सत्य संयम भुर्यांन, चेयरप्रश्न कविता भुर्यांन ने टॉपर्स रहे बच्चों का मुंह मीठा कराते हुए शिक्षा के शिखर तक पहुंचने का आशिर्वाद दिया।

इस दौरान स्कूल प्रबन्धक इंजीनियर सत्य संयम भुर्यांन, चैयरपर्सन श्वेता सैनी व प्रधानाचार्या डाक्टर कुमारी शालू ने किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य को अवश्य ही साध कर चलें जीवन में कभी असफलता नहीं मिलेगी। इस दौरान उन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रामपुर मनिहारान।