
प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने पेंशन महोत्सव का किया उद्घाटन।
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बढ़ाई गई वृद्ध जनों की पेंशन राशि 400 से 1100 किए जाने की उपलक्ष्य में किया गया आयोजित।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में पेंशन महोत्सव का आयोजन भव्यता एवं गरिमा के साथ किया गया। यह आयोजन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार द्वारा पहली बार बढ़ी हुई पेंशन दरों पर पेंशनधारियों के खातों में डीबीटी अंतरण के उपलक्ष्य में किया गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप से सबसे कमजोर वर्गों को संबल प्रदान करना है। असहाय, वृद्ध, दिव्यांगजन एवं विधवा माताओं की जीवन-गुज़र-बसर में सहारा बनना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री का यह संदेश जिले के लगभग 500 विभिन्न स्थलों पर सामूहिक रूप से प्रसारित किया गया, जिसे हजारों की संख्या में पेंशनधारियों ने ऑनलाइन और सामूहिक रूप से देखा।
जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित अब्दुल बारी नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग एवं प्रभारी मंत्री, जहानाबाद अशोक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाएं इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि प्रत्येक पेंशनधारी को हर माह की 10 तारीख तक पेंशन प्राप्त हो, इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया और उनसे पेंशन की बढ़ी हुई राशि को लेकर उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की।
वही माननीय मंत्री ने बताया कि
जहानाबाद जिले में कुल 1.33 लाख से अधिक पेंशनधारियों को आज विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लगभग ₹14.65 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है।
वही जिला पदाधिकारी ने बताई कि आज जिला स्तर पर जिला मुख्यालय स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही नगर निकाय स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया प्रखंड मुख्यालय में भी पेंशन महोत्सव में बड़ी संख्या में सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारी शामिल हुए इसके साथ ही पंचायत स्तर पर सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में वृद्धजन ,दिव्यांगजन एवं विधवा माताओं बहनों ने भाग लिया एवं बढ़े हुए पेंशन का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
