
माननीय विधान परिषद सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मेला का किया उद्घाटन।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के बाबा सिद्धेश्वर नाथ के वानावर में श्रावण माह के प्रथम दिन वाणावर श्रावणी मेला, 2025 का विधिवत उद्घाटन माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद प्रमोद कुमार एवं माननीय सदस्य विधान परिषद अनिल कुमार, जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
श्रावण माह के शुभ अवसर पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की गई हैं। मेला का आयोजन दिनांक 09 अगस्त, 2025 (श्रावणी पूर्णिमा) तक किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, रौशनी, नियंत्रण कक्ष, चिकित्सा सुविधा, पार्किंग तथा विश्राम स्थलों की व्यवस्था की गई है। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है एवं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपूर्ण परिसर को कवर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें एवं असामाजिक तत्वों से सतर्क रहें। किसी भी समस्या की स्थिति में शीघ्र जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने श्रद्धालुओं से साफ-सफाई बनाए रखने एवं प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील भी की।

अंत में, जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से संयम, शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की, ताकि मेला सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जा सके।