
शिवहर ।
जिले के पिपराही प्रखण्ड स्थित बेलवा पंचायत के अंतर्गत सिंगाही इंदरवा ग्राम के राजू कुंवर एवं विभा सिंह के सुपुत्र श्रीनिवास ने चार्टर एकाउंटेंट की कठिन परीक्षा पास कर सफलता का परचम लहराया है। जिसको भारतीय जनता पार्टी शिवहर के जिला उपाधायक्ष सह नारायण हॉस्पिटल की संचालिका सह रेड क्रॉस शिवहर जिला की उपाध्यक्ष डॉक्टर नूतन माला सिंह ने मिठाई खिलाकर तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राणा प्रकाश, राम कुंवर, मुकुंद कुमार, गोपाल प्रताप, अमित कुमार, राजीव रंजन सिंह, मनोज कुंवर, धीरेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।