
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी परिभ्रमण को लेकर कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान (मोतिहारी) का बेतिया पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण प्रक्षेत्र हरकिशोर राय ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के साथ निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं सुगम यातायात प्रबंधन की दृष्टिकोण से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। डीआईजी हरि किशोर राय ने निर्देश दिए कि विधि व्यवस्था में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। साथ ही शहर में आवागमन के लिए बेहतर रूट चार्ट बना लें। साथ ही सुविधा व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने की जरूरत है। गांधी मैदान में आने वाले लोगों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखना जरूरी होगा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सहायक समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
