
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
सोमवार को क्षेत्र के गांव शिवदासपुर में ओपन जिम का भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा ओपन जिम खोला गया है। जिसमें सेटअप बेंच, एयर स्वग, स्टेयर स्टेपर, लेग प्रेस, पुल अप समेत कई उपकरण लगाए गए हैं। इस जिम में व्यायाम करने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। गांव के स्वच्छ वातावरण में व्यायाम करने से लोग स्वस्थ रहे यही उनका प्रयास है। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी अन्य समस्याएं सुनकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान अरसलान ने कहा कि ओपन जिम खुलने से लोग काफी खुश हैं। अब लोगों को मंहगे जिम में जाने की जरूरत नहीं है। सभी लोग इस जिम का लाभ उठाकर अपने आप को स्वस्थ बना सकते हैं। गांव में ओपन जिम शुरू होते ही लोगों ने उत्साह के साथ व्यायाम किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,संजय चेयरमैन, शमीम प्रधान, इरफान प्रधान, महेंद्र बीडीसी,असलम प्रधान, रफल सिंह, मुर्तजा, शाहनजर, निसार, मुस्तकीम, खलील, सत्तार मुखिया, छोटा, अरशद पुंडीर, ठाकुर वीरेंद्र,ओमवीर राणा,ताहिर, फरमान आदि मौजूद रहे।
