
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर
सहारनपुर
रेलवे विभाग द्वारा सहारनपुर में सोमवार को स्टेशन के नजदीक नये पुल का निर्माण शुरू हो गया है ज्ञात रहे कि पिछले कई वर्षों से लकड़ी का पुल काफी पुराना व कमजोर हो गया है जिसको ध्यान में रखते हुए जनता की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए विभाग ने बराबर में ही नए पुल का निर्माण शुरू कर दिया है। रेलवे विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस पुल का निर्माण दो से तीन माह के बीच में पूरा हो जाएगा इसके बाद यात्रीगण इस पुल के द्वारा आवागमन शुरू कर सकते हैं जिससे जनता को भीड़ से राहत व सुविधा मिलेगी इस दौरान सहायक मंडल अभियंता इंजीनियर सुनील कुमार सुथार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर शमशेर जफर, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी आदि सहित स्टाफ सदस्य गण मौजूद रहे।
