जहानाबाद जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर थाना में ही शराब की बोतल खोली, और दिख रहे हैं मस्त।

Breaking news News बिहार



शराबी सब इंस्पेक्टर की हरकत से पुलिस महकमा की खुल गई पोल।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -नितीश सरकार की पुलिस ही जब शराब ब॑दी की धज्जियां उड़ा रही है, तो आम आवाम की बात कौन कहे।जी हां एक चौंकाने वाला मामला का खुलासा हुआ है, जहां एक सब इंस्पेक्टर थाना में ही शराब से भरी ग्लास और सामने प्लेट में चखना,और सब इंस्पेक्टर किसी से बात करते हुए एक विडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि एस के लाइव न्यूज चैनल विडियो को पुष्टि नहीं करता, फिर भी जिस तरह का विडियो वायरल हो रहा है, चौंकाने वाली प्रतित होता है।
विडियो कब की है,यह तो नहीं पता, लेकिन विडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि सब इंस्पेक्टर अपने रुम में जाम छलकाते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जाम छलका रहे सब इंस्पेक्टर जिले के सिकरीया थाना में पदस्थापित है,वो इसके पूर्व विशुनगज में पदस्थापित थे। यहां बता दूं कि कुछ माह पूर्व ही सिकरिया को ओ पी से थाना का दर्जा प्राप्त हुआ है।
जाम से भरा ग्लास और चखना के साथ दिखाई पड़ रहे सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद है,जो मजे से शराब भरी ग्लास और सामने प्लेट में चखना लिए किसी से बात भी करते दिख रहे हैं।
इस सम्बंध में वरिय पुलिस पदाधिकारी जांच पड़ताल प्रारंभ कर देने की बात कही है।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन इतना तो तय है कि जब नितीश सरकार की पुलिस ही शराब ब॑दी कानून को सरेआम धज्जियां उड़ा रही है तो आम आवाम को क्या कहें।
जबकी दो दिन पूर्व ही एक औडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक उत्पाद विभाग की पुलिस शराब माफिया के साथ कुछ बात करते हुए सामने आई थी।