जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने किया अपीलीय वादों की सुनवाई।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में‌ कार्यालय प्रकोष्ट में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की सुनवाई की गयी।
जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 05 मामले, जिला पदाधिकारी के समक्ष सुनवाई हेतु लाया गया, जिसमें 04 का निष्पादन किया गया है, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, रतनी फरीदपुर का 01 मामला कचहरी सचिव के स्थान पर उसके पति द्वारा कार्य करने से संबंधित। अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर का 01 मामला
जमाबंदी में नाम सुधार करने से संबंधित तथा थाना अध्यक्ष, हुलासगंज का 01 मामला किडनैपिंग से संबंधित है।
शेष 01 मामलों में अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का 01 मामला जमाबंदी में नाम सुधार करने से संबंधित है।
जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों पर गहन समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकार को स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण करने का निदेश दिया तथा अगली निर्धारित तिथि को विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया । आज के लोक शिकायत की सुनवाई में सभी प्राधिकार एवं परिवादी उपस्थित थे।