चंपारण की खबर::हरिशंकर शर्मा किसानों के मसीहा थे : राजीव कुमार द्विवेदी

Breaking news News बिहार


– पूर्व विधायक को पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
हरिशंकर शर्मा जात के नही जमात का नेतृत्व करते थे, वे चम्पारण के किसानों के मसीहा थे। उक्त बातें आज जिला विधिक संघ के महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी ने पूर्व विधायक स्व हरिशंकर शर्मा जी कर पुण्यतिथी के अवसर पर भूमिहार – ब्राह्मण छात्रवास में श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि हरिशंकर शर्मा जी अपनी राजनीतिक जीवन के पूर्व एक अच्छे अधिवक्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राय सुन्दर देव शर्मा ने कहा कि भईया जी ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत व्यवस्था परिवर्तन के लिए की थी। उन्होंने बताया कि भईया जी कृषक संघ का गठन कर जिला से वामपंथ को जड़ से उखाड़ने का महत्ती काम किये। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता आलोक चन्द्र व धन्यवाद ज्ञापन किसान  अजय देव ने की। श्रद्धांजलि सभा को अधिवक्ता प्रियरंजन शर्मा, जिला परिषद सदस्य गुड्ड सिंह, अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ,राजेश कुमार, राय केशव शर्मा, रामकुमार सिंह ,नीरज शर्मा, राजीव कुमार ,संजय कुमार सिंह,अधिवक्ता परासर प्रभात, सुधांशु शर्मा, राजेश सिंह ,डॉ धीरज शर्मा ,अंकित कुमार सिंह, अंतेश कुमार चौधरी , विनय कुमार, किसान श्री लल्लन शुक्ला , लोकेश शुक्ला,प्रमोद शर्मा, टुन्नी सिंह, सुरेंदर सिंह,बसंत कुमार आदि ने सम्बोधित किया और उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।