शेखपुरा-पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशीप की टीम द्वारा, बताया गया कि – आपकी मुस्कान और सहानुभूति मरीजों के लिए सबसे बड़ा इ‌लाज है!

Breaking news News बिहार बिहार



( रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा )

शेखपुरा जिला में सदर अस्पताल में पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशीप के द्वारा बताया गया कि मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का अच्छा व्यवहार कई मायनों में महत्वपूर्ण है स्वास्थ्य कर्मियों का सही व्यवहार मरीजों के इलाज को न केवल प्रभावी बनाता है,बल्कि उनके मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य पर भी साकारात्मक डालता है। मरीजों के प्रति करुणा व सहानुभूति पूर्ण व्यवहार जरूरी कार्यशाला में पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशीप (PSL) SOH की टीम द्वारा सहानुभूति – समानुभाव पूर्ण तरीके से मरीजों के उपचार की उपयोगिता व इसके महत्व से कर्मियों को अवगत कराया गया। ताकि कर्मियों में इसे लेकर बेहतर समझ विकसित हो सके टीम में शामिल प्रोग्राम लीडर-तबरेज़ खान,केशव ज्योति गांधी फैलो सुमित, धर्मेंद्र, धीरज सहित अन्य द्वारा बताया गया कि इलाज के मरीजों के दौरान करुणा व सहानुभूति रवैया अपनाना जरूरी है कार्यशाला को महत्वपूर्ण बताते हुए सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान मरीजों के साथ सहानुभूति पूर्ण रवैया अपनाना जरूरी है। इससे मरीजों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर साकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जो मरीजों की सेहत में जल्द सुधार के लिए बेहद जरूरी होता है। कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार,सभी डिपार्टमेंट के इंचार्ज, डॉक्टर, लब तकनीशियन फार्मासिस्ट , GNM, DEO, सभी के सहयोग से कार्यशाला को साकारात्मक रूप से सफल बनाया गया ।