श्यामपुर माध्यमिक विद्यालय में कार्य कर रहे मजदूर की मौत

Breaking news
  • प्रभारी प्रधान शिक्षिका व उनके पति पर जहरीली खाना खिलाने का आरोप संग्रामपुर / उमेश कुमार।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय +2 श्यामपुर में नए भवन में टाइल्स लगाने का काम कर रहे मजदूर की शनिवार की देर रात्री मौत हो गई।मृतक मोतिहारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वासमनपुर गांव के लोरिक मुखिया का पुत्र नकच्छेद मुखिया बताया जाता हैं। इस मामले में मृतक के दामाद मुफसिल थाना क्षेत्र हरकौना गांव निवासी गगन कुमार ने संग्रामपुर थाने में आवेदन देकर विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षिका अनिता कुमारी व उनके पति राजेन्द्र साह पर जहरीली खाना खिलाने का आरोप लगाया हैं। दो रोज पूर्व नकच्छेद मुखिया अपने घर वासमनपुर से मजदूरी के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षिका के पति से बात कर विद्यालय में आया था जहां विद्यालय के नए भवन में टाइटल्स लगाने का काम चल रहा था। शनिवार को संध्या में अपने घर पर बुलाकर प्रभारी प्रधान शिक्षिका व उनके पति ने द्वारा खाना खिलाया और उसी रात्रि उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुच कर शव बरामद करके पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौप दिया गया। परिजन के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी ।मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही हैं।