
सभी जाति, धर्म एवं महजब के लोगों का जिसे समर्थन मिलेगा, वहीं जीतेगा : दिव्यांशु भारतद्वाज 
– सभी वर्ग के महिलाओं और युवाओं का मिल रहा है समर्थन 
मोतिहारी, राजन द्विवेदी। 
कोई व्यक्ति या नेता किसी खास जाति को अपनी ओर झुकाव दिलाकर नेता नहीं बन सकता है। सभी जाति, धर्म एवं महजब के लोगों का जिसे समर्थन मिलेगा, वहीं जीतेगा। मुझे यहां के हर वर्ग, जाति, धर्म एवं महजब सहित महिला खासकर युवाओं पर भरोसा है, इसी भरोसे के कारण मैने यहां की स्थितियों को देखकर जनता का उम्मीदवार बनकर लड़ने के लिए मैदान में आया हूं।  मोतिहारी विधानसभा से अगर भय-भ्रष्टाचार को खत्म करना है, तो इसके लिए जनता के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हूं। लोगों ने मौका दिया तो डंके की चोट पर कहना चाहूंगा, कि यहां बंद पड़ी आयुर्वेद काॅलेज, चीनी मिल को खुलावा कर रहूंगा। इसके अतिरिक्त 25 वर्षो से चार कमरे में चल रहे सेंट्रल स्कूल को अपना जमीन एवं भवन के साथ ही महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्व विद्यालय के भवन निर्माण की दिशा में तीव्र गति से कार्य आरंभ कराउंगा। ये बाते मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ सहित युवा जदयू के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने आज पत्रकार वार्ता में कही। उन्होने कहा कि दलाल किस्म के लोग वोट को डायवर्ट करने की कोशिश में है। उन्होने कहा कि निर्वतमान विधायक एवं भाजपा के उम्मीदवार पिछले बार 14 हजार मतो के अंतर से चुनाव जीते थे। तब वैश्य विरादरी सहित भाजपा के कोर वोटर उनके साथ थे, इस बार यहां ऐसा नहीं होगा। मैं किसी एक जाति के आधार पर मैदान में नहीं हूं। मोतिहारी के विशाल महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में जब जन संवाद किया था तो उसमें हमारे विरादरी के लोगों की भागीदारी काफी कम थी, लेकिन मेरे साथ विपरीत मौसम एवं जिउतिया जैसे महिलओं के महत्वपूर्ण त्योहार के अवसर पर जितनी संख्या में लोगों ने पहुंचकर आर्शीवाद दिया, उतनी भीड़ दो दिन पूर्व एनडीए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों की नहीं थी, नामांकन के दिन भी ऐसा ही हुआ, एक तरफ डिप्टी सीएम भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने आये थे, लेकिन जितनी भीड़ हमारे नामांकन के दौरान देखने को मिली, शायद इसकी कल्पना किसी को नहीं रही होगी। श्री भारद्वाज ने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो किसी भी चैक-चैराहा सहित गांव में यहां की मूलभूत समस्याओं पर डिवेट कर लें। अन्यथा मेरे द्वारा बार-बार पूछे गये सवालो का जबाब प्रेस के माध्यम से दें। इस मोतिहारी के लिए 25 साल से विधायक रहे श्री कुमार ने क्या किया। जंगलराज के नेता जो मैदान में है, वे किसी मुंह से लोगों से वोट मांग रहे है। खुद  चुनाव प्रचार में नहीं निकल रहे है, प्रचार उनकी मेयर पत्नी कर रही है, ऐसे में विधानसभा में वे क्या कर सकेंगे, आसानी से सोंचा जा सकता है। राशन की चोरी, ठीकेदारी में व्याप्त कमीशनखोरी, अंचल एवं ब्लाॅक के दलालो के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। अंत में उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे आदर्श हैं। मैं उनकी नीतियो से चलकर यहां तक आया हूं, आने वाले दिनों में हम डिगने वाले नहीं है।
