
–डीएम व एसपी ने मतदाता सूची विखंडीकरण के कार्य का किया निरीक्षण
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के अवसर पर जिला निर्वाचन शाखा द्वारा तैयार कराए गए मतदाता सूची के विखंडीकरण का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। यह कार्य मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में कराया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक  स्वर्ण प्रभात ने विखंडीकरण के कार्य का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। साथ हीं इस कार्य में लगे हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी गंभीरता एवं जवाबदेही के साथ इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची विखंडन के बाद मतदाता सूची की यही प्रति मतदान केंद्रों पर जाएगी, जिसके आधार पर मतदान संपन्न कराया जाएगा।
