
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को सौंपा। जिसमें बताया कि जनपद की सहकारी समितियों में एनपीके, डीएपी उर्वरक की भारी किल्लत हो रही है जबकि गेहूँ की बुवाई का कार्य आरम्भ हो गया है इसलिए किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा सहारनपुर की बजाज व गागनोली शुगर मिल पर किसानों का 76. 94 करोड़ रुपये व टोडरपुर शुगर मिल पर 30. 37 करोड़ रुपये पिछले सत्र का बकाया है जिसका ब्याज सहित भुगतान कराया जाए। किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भिजवाया जाए।गाँव घसौति में कुछ दबंगों ने खाद के गड्ढे व वृक्षारोपण की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है इस मामले में एक वर्ष पहले तहसीलदार ने मौके पर जाकर उक्त भूमि की निशानदेही कर दी थी लेकिन स्थिति जस का तस है। भूमि को शीघ्र ही कब्जा मुक्त कराया जाए। इसके अलावा किसानों व मजदूरों की 60 वर्ष की आयु के बाद वृद्धा पेंशन 5 हजार रुपये प्रति वर्ष की जाये। ज्ञापन देने वालों में नीरज चौधरी, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश, नासिर, देवेंद्र, सुभाष चंद,जोनी मुखिया, जसवीर सिंह, रविन्द्र, कुशलपाल, राजा सैनी, मामचंद आदि उपस्थित रहे।
