चंपारण की खबर::मतदाता जागरूकता को लेकर वॉकथॉन एवं कैंडल मार्च निकाला

Breaking news News बिहार


जुलूस में बड़ी संख्या में शहरवासी  सहित महिलाएं एवं छात्रों ने लिया हिस्सा

    
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में आज जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मोतिहारी शहर के नगर निगम कार्यालय के पास से मोतीझील के किनारे बने मेरीन ड्राइव पथ से होते हुए रोइंग क्लब तक वॉकथॉन सह कैंडल मार्च निकाला गया।
मार्च का समापन रोइंग क्लब के परिसर में हुआ जहां भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूकता अभियान को एक नया आयाम दिया।  इस कार्यक्रम में प्रभावती गुप्ता उच्च विद्यालय, एमजेके बालिका +2 विद्यालय एवं मोतीहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के बच्चों ने बड़े ही प्रेरक प्रस्तुति दी।
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र चलो मतदान करें, मतदान का महत्व, एक-एक वोट कीमती है, मतदान कर  राष्ट्र के प्रति अपना फर्ज निभाएं से संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।
    प्रभावती गुप्ता प्लस टू बालिका महाविद्यालय की छात्राओं ने “मेरा देश महान, चलो मतदान करें” की बड़ी ही सुंदर प्रस्तुति दी।
    इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला में मतदान का प्रतिशत पिछली चुनावों में लगातार अच्छा रहा है और इस बार जिला के सभी मतदाता सत प्रतिशत मतदान कर इस जिला को बिहार में नंबर वन पर कायम करेंगे।
जिला प्रशासन के द्वारा जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्र में लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है सभी महादलितोलों में विकास मित्रों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका जीविका तथा शिक्षा विभाग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिला प्रशासन यह उम्मीद रखता है कि इस बार जिला में मतदान का प्रतिशत एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। उन्होंने सभी मतदाताओं का आह्वान किया कि 11 नवंबर, मतदान तिथि को सभी याद रखें एवं सबसे पहले अपना मतदान करें। यह अवसर 05 वर्षों में एक बार मिलता है, लोग इसका निश्चित रूप से उपयोग करें।
    इस अवसर पर जिला स्वाइप आईकॉन सुश्री अनुप्रिया ने भी अपने मधुर संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया उन्होंने भी सभी लोगों से अपना मतदान निश्चित रूप से करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, सहायक समाहर्ता सुश्री प्रिया रानी, उप  निर्वाचन पदाधिकारी श्री सरफराज नवाज, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजन गिरी, सहायक कोषागार पदाधिकारी  शीतीश कुमार, जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश एवं वरीय उप समाहर्ता  निधि कुमारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्रा एवं शहर के गणमान्य उपस्थित थे।