
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
क्षेत्र के गांव जंधेड़ा समसपुर समसपुर में स्थित क्षेत्र की अग्रणी शैक्षिक संस्था सरस्वती बाल विद्या मंदिर ज़ंधेड़ा समसपुर में

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में, तो वहीं दूसरी ओर क्रिसमस डे, तुलसी पूजन दिवस के रूप में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विकास पंवार ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन हमें गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों जोरावर सिंह,फतेहसिंह,

अजित सिंह और जुझार सिंह के बलिदान से अपने देश के प्रति सच्ची
कर्तव्यनिष्ठा, देशप्रेम की शिक्षा लेने का दिन है, आज के दिन ही हम देश के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं कहा कि अटल जी एक महान कवि थे उनकी कविता भारत जमीन का टुकड़ा नहीं जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। देश के प्रति सभी बच्चों ने तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी पूजा करने और ईसाई धर्म के अनुसार भगवान ईसा मसीह के जन्मदिन को क्रिसमस डे के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके एवं सेंटा क्लॉज बने बच्चों ने टॉफियां आदि बांटकर के मनाया। इस दौरान हेमंत रोहिला,शालू पंवार,शालू सैन,साक्षी चौहान,तनु पंवार,शीतल सैनी,शालू बलिया,मुस्कान पंवार,ट्विंकल,साक्षी पंवार,वंदना, बेबी,देवेंद्र कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

