
ननौता/ सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश
सहारनपुर में कार- बाइक टक्कर मे एक की मौत : एक घायल,
शादी समारोह में शामिल होने आए थे, मौके पर पहुंची पुलिस,
ननौता से रिपोर्टर पंकज
सहारनपुर के नानौता कस्बे के देवपुरा गांव में एक सड़क हादस े मे ं बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा एक थार गाड़ी और बाइक की टक्कर से हुआ। दोनो ं बाइक सवार एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
मृतक की पहचान थाना थानाभवन के गांव ईरशादपुर निवासी विजयपाल (पुत्र रतिराम) के रूप मे ं हुई है। घायल व्यक्ति थाना बेहट के गांव गन्देवड़ निवासी रघुवीर (पुत्र सुध्घन) हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
