आग ने मचाई तबाही, तीन मवेशी सहित हजारों रुपए की सम्पत्ति जलकर हुआ खाक।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -प्रख॑ड। क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेहालपुर अंतर्गत ग्राम गौछीआ में बीते दिन अचानक रात्रि में आग लगने से तीन मवेशी सहित अन्य समान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम गौछीआ निवासी रघुवर दास के मकान में बीते 28/11 की रात्रि में अचानक आग ने कहर बरपाया,आग की कहर से तीन मवेशी (गाय) जलने से मौके पर मौत हो गई, वही हजारों रुपए की सम्पत्ति जलकर बर्वाद हो गया।
घटना की सुचना मिलते ही जहानाबाद के पूर्व विधायक सुदय यादव घटना स्थल पर पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी ली। वही पिड़ित परिवार को सांत्वना दी, तथा पदाधिकारी को घटना की जानकारी अवगत कराते हुए, सरकार से मिलने वाली सहायता अविलम्ब देने की बात कही।
वही पिड़ित रघुवर दास ने बताया कि ठंड के मौसम के फलस्वरूप उलाव जलाया गया था, जिसे सोने के पूर्व ही बुझा दिया गया था, लेकिन आग कैसे लगा हमलोग नहीं बता सकते, अचानक सोएं हुए अवस्था में घर में धुआं एवं आग की लपट पर जागे,तो शोर मचाया, फलस्वरूप ग्रामीण दौड़कर आएं और किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था।घर का समान सहित तीन गाय मौके पर दम तोड़ दिया।आग से हजारों रुपए की सम्पत्ति जलकर खाक हो गया है।