उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारानसकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में चल रहे छ दिवसीय वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव के तीसरे दिन श्री महावीर स्वामी जी का अभिषेक कर शांतिधारा की गई।

Breaking news उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


जैन बाग में आयोजित कार्यक्रम में तीसरे दिन पंजाब फिरोजपुर से आए सप्तम प्रतिमाधारी संजय भैया और चांदपुर मध्य प्रदेश से भजन सम्राट आस्तिक जैन के दिशा निर्देशन में श्री कल्याण मंदिर विधान का आयोजन किया गया। इस विधान में श्री पार्श्वनाथ भगवान की आराधना की गई।शाम के समय शास्त्र सभा और आरती की गई। इसके बाद बाहुबली अदाकार ग्रुप ललितपुर के कलाकारों द्वारा एक सुंदर धार्मिक नाटिका जंबू स्वामी का वैराग्य का मंचन किया गया। इस अवसर पर प्रवचन देते हुए संजय भईया ने कहा है कि धार्मिक आयोजन में वह लोग शामिल होते हैं जिनका पुण्य उदय में होता है। और जिनका पाप कर्म उदय में होता है वह कितनी ही कोशिश कर ले चाहकर भी धार्मिक आयोजन में शामिल नही हो सकता। इस दौरान प्रधान मनोज जैन, निपुण जैन, अभिषेक जैन, शशांक जैन, भूपेंद्र जैन,आर्जव जैन, आयुष जैन, संचित जैन, पंकज जैन, सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।