
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
सहारनपुर के थाना ननौता में लंबे समय से कार्यरत होमगार्ड विजय कुमार रविवार को सेवानिवृत हुए , इस अवसर पर थाना परिसर में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें थाना प्रभारी नवीन कुमार सैनी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें विदाई दी, विदाई कार्यक्रम की शुरुआत मैं थाना प्रभारी नवीन कुमार सैनी ने विजय कुमार की सेवा काल को याद करते हुए उनके अनुशासन और समर्पण की सहाराना की उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवानों का योगदान पुलिस व्यवस्था की नीव है,
और उनकी सेवाओं का समाज में हमेशा सम्मान होता है, पुलिस कर्मियों ने बताया कि सेवानिवृत्ति होमगार्ड विजय कुमार ने वर्षों तक थाना ननौता में ड्यूटी की और कई चुनौतियों का सामना करते हुए हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया ।उनके अच्छे व्यवहार और कर्तव्य निष्ठा के कारण वे सभी के प्रिय रहे। समारोह में उपस्थित पुलिस कर्मियों ने उन्हें शॉल औढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। थाना प्रभारी ने उन्हें उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की। होमगार्ड विजय कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की थाना ननौता में बिताया हुआ समय उनके जीवन की अनमोल यादों में रहेगा। इस अवसर पर एस आई जितेंद्र कुमार, जयवीर सिंह, नीरज राणा, होमगार्ड जीशान खान, नरेश राणा, अनुज कुमार, चालक नरेश कुमार सहित थाना स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
