बाबा सिद्धनाथ की नगरी वाणावर महोत्सव का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार



बिहार सरकार के कविना म॑त्री डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी सहित मखदुमपुर एवं घोषी विधायक ने द्बीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के हिमालय पर्वत कहे जाने वाले बाबा सिद्धनाथ,स्थली वाणावर महोत्सव, 2025* का भव्य आयोजन बराबर पहाड़ी के तलहटी में (पाताल गंगा) में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार डॉ. प्रमोद कुमार, माननीय सदस्य, मखदुमपुर विधायक सुबेदार दास,घोषी विधायक रितुराज कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से द्बीप प्रज्ज्वलित कर किया।


कार्यक्रम में उपस्थित बिहार सरकार के कविना म॑त्री डॉ प्रमोद कुमार, विधायक सुबेदार दास, रितुराज कुमार,विधान परिषद सदस्य अनिल कुमार, कों जिला प्रशासन की ओर से भब्य स्वागत करते हुए अंग वस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया।
*वाणावर महोत्सव, 2025* के अवसर पर सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी एवं राज्य स्तरीय कलाकार सत्येन्द्र कुमार संगीत के द्वारा की गई । साथ ही स्थानीय कलाकारों यथा- समूह गीत की प्रस्तुति राज संपोषित बालिका इंटर विद्यालय के द्वारा की गई एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति मुरलीधर इंटर विद्यालय के द्वारा की गई। इसके अलावा रविंद्र कुमार मिश्र एवं टीम की प्रस्तुति और सत्येंद्र कुमार संगीत एवं टीम की प्रस्तुति भी सराहनीय रही । वाणावर महोत्सव के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें एक वर्ग 6 – 8 और दूसरा वर्ग 9 -12 था,दोनों वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम में आगत अतिथियों द्वारा बराबर पहाड़ी और इसके आस पास के क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में और विकसित करने के लिए अपने विचार रखे गए तथा जिला प्रशासन से वाणावर को पर्यटकीय क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु अपील किया गया।
कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को भी मनमोहक प्रस्तुति के लिए जिला पदाधिकारी, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार डॉ. प्रमोद कुमार, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद्, पटना अनिल कुमार, माननीय विधायक, मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र सुबेदार दास, माननीय विधायक, घोषी विधानसभा क्षेत्र रितुराज कुमार, माननीय उपाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, जहानाबाद अजय कुमार देव, माननीय उपाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, जहानाबाद सागर कुमार उर्फ़ दिलीप कुशवाहा एवं माननीय उपाध्यक्ष, जिला नागरिक परिषद्, जहानाबाद धीरज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, विनय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पुनम कुमारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी विजेता रंजन, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी चाँदनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता होमा इरफ़ान, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। वाणावर महोत्सव, 2025 के अवसर पर बाबा सिद्धनाथ मंदिर एवं बराबर गुफा पर आधारित पूराने इतिहास के समावेश कर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।


वाणावर महोत्सव, 2025 के अवसर पर सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने मै क्या करू, शिव तांडव, झूमर, होली, इत्यादि गानों से दर्शकों का मन मोह लिया गया साथ ही राज्य स्तरीय कलाकार श्री सत्येन्द्र कुमार संगीत द्वारा भी बिहार वाल्मीकि ने रची रामायण, जिंदगी की न टूटे सफर इत्यादि गानों से दर्शकों का मन मोह लिया गया।