शेखपुरा- मंथन सभागार में जनता दरबार में 21 फरियादियों ने लगाई गुहार, एवं कई मामलों का ऑन्दास्पोर्ट निपटारा

Breaking news News बिहार



( रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा )

शेखपुरा जिला में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया शुक्रवार को जनता दरबार में कुल 21 आवेदन आये। जिसमें अधिकांश मामलें जमीन संबंधी, स्कूल में सफाई करने के बाद मानदेय नहीं मिलने प्रधानमंत्री आवास का लाभ से वंचित रखने एल॰पी॰सी॰ बनाने में देरी करने राशन कार्ड निर्गत करने, जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने प्रधानाध्यापक के द्वारा बच्चों को ठीक से नहीं पढाने के संबंध में, सर्वें कार्य में गलत नाम जोड़ने का मामला आदि से संबंधित मामले आयें। एवं नगर क्षेत्र अंतर्गत पुरैना गाॅव निवासी शंकर यादव द्वारा आवेदन दिया गया है कि उनका वंशावली अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत नहीं किया जा रहा है। नगर क्षेत्र के निवासी भाष्मानकुर कुमार के द्वारा बताया गया कि अनुकम्पा के आधार पर उनकी नियुक्ति करने हेतु अनुरोध किया गया है। दूसरी तरफ अरियरी प्रखंड के ग्राम मसौढ़ा के ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया है!

कि सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया गया है। नगर क्षेत्र के मकदुमपुर के लाखों मांझी द्वारा बताया गया कि प्रा॰वि॰ में साफ-सफाई कार्य किया था जिसका मानदेय अभी तक नहीं किया गया है! इसलिए मानदेय भुगतान हेतु अनुरोध किया गया है! पुरैना पंचायत के संजू देवी द्वारा आवेदन दिया गया है कि मेरे निजी जमीन पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के द्वारा प्रलोभन देकर बोरिंग कर दिया गया है परंतु उसका लाभ नही दिया गया है। प्रखंड शेखोपुरसराय वार्ड सं-09 के रंजन कुमार द्वारा बताया गया है कि मेरा निजी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। प्रखंड बरबीघ निवासी मो॰ सन्नी द्वारा आवेदन दिया गया है कि अंचलाधिकारी बरबीघा द्वारा जाॅच प्रतिवेदन गलत दिया गया है। सरयुग यादव ग्राम चमरबीघा द्वारा आवेदन दिया गया है कि सही से लगान का निर्धारण नहीं किया गया है अपर समाहर्ता के द्वारा सभी आवेदनों को देखते हुए संबंधित विभागो को आवेदन भेजने का निर्देश देते हुए यथाशीघ्र ससमय आवेदनों को निष्पादन करने को कहा गया है इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता सभी वरीय उपसमाहत्र्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी समाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी जिला मतस्य पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।