![](https://sklivenews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241231-WA0105-577x1024.jpg)
वंशी.स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवना गांव निवासी मुनेश्वर सिंह के मकान में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार को अहले सुबह 2 बजे आग लगा दी .इस घटना में गृह स्वामी समेत परिवार के सभी लोग बाल बाल बच गए.गृह स्वामी ने बताया कि पूरे परिवार को जलाकर मारने की साजिश थी.घटना की सूचना मिलते ही करपी थाना अध्यक्ष सचिन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल की जांच की.गृह स्वामी मुनेश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार की रात सभी परिवार के लोग भोजन करने के उपरांत सोने चले गए थे .मकान से निकलने का एकमात्र रास्ता मकान का गलियारा था .दरवाजा पर ग्रिल लगी हुई थी तथा अंदर में स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल खड़ा किया हुआ था .असामाजिक तत्व सोमवार की मध्य रात्रि के बाद दरवाजा के ग्रिल से ज्वलनशील पदार्थ फेक कर गलियारे में खड़े मोटरसाइकिल में आग लगा दी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि मुख्य दरवाजा मकान के फर्श का टाइल्स जलने लगा. घूटन तथा आवाज सुनकर गृह स्वामी की जब नींद खुली तो इनका दाम घुटने लगा. किसी प्रकार दरवाजा खोलकर बाहर भागे.इस क्रम में यह आंशिक रूप से झुलस गए. छत पर जाकर इन्होंने शोरगुल मचाई तथा देखा कि तीन-चार लोग मकान के पश्चिम दिशा में भाग रहे हैं. शोरगुल सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे.इसी बीच डायल 112 तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची .ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के बाद इतना धुआं निकल रहा था कि परिवार के लोगों का अंदर दम घुट रहा था .यदि गृह स्वामी दरवाजा खोलकर भगने के उपरांत शोरगुल नहीं मचाते तो परिवार के सभी लोगों के साथ अनहोनी हो सकती थी.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों की शीघ्र पहचान की जाएगी तथा दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा.इस घटना में बाइक पूरी तरह जल गया है तथा गेहूं एवं अन्य सामग्री समेत कुल ₹200000 की क्षति पहुंची है. गृह स्वामी ने बताया कि इसके पूर्व भी 18 अप्रैल को असामाजिक तत्वों ने खलिहान में आग लगा दी थी जिसके फल स्वरुप खलिहान में रखा हुआ खेसारी, मशूर समेत अन्य फसल जलकर राख हो गया था.उस समय भी इस घटना की सूचना करपी थाना को दी गई थी. खजूरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामाशीष सिंह रंजन तथा मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी तथा मदद का भरोसा दिलाया . इन्होंने इस घटना में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने को मांग की है .