जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कस्बे में पहुंचे जमियत के रोवर का तहसील अध्यक्ष मुफ्ती आरिफ मजाहिरी एवं मौलाना शमशीर कासमी के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत करते हुए मुफ्ती मौहम्मद आरिफ मजाहिरी एवं मौलाना शमशीर कासमी ने कहा है जमीयत यूथ क्लब का मकसद युवा पीढ़ी को मानवता की सेवा के प्रति जागरूक करना है
उन्होंने कहा है कि देश में जब आपदा जैसे संकट आते हैं तब यह नौजवान बिना भेदभाव के इंसानियत की खिदमत करते हैं। जो समाज के लिए भी एक सन्देश है। इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेकर पुण्य कार्य करने चाहिए। इस अवसर मौलाना सोबान, मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना इफ्तिखार, मुस्तकीम,
टरेनर, वाजमन, ओरंगजेब, जावेद, शिबली, अरशद, शोयब,
रोवर आसिफ, नदीम, साबिर, दानिश, नईम, शादाब, असद, अजमल, रविश,
आदि मौजूद रहे।