अबैध रुप से देशी महुआ शराब कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।

Breaking news News बिहार



छापामारी के क्रम में 30 लीटर महुआ शराब जप्त, कारोबारी फरार।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अरबि॑द प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिले में पुलिस सतर्क एवं चौकन्ना है।
लोकसभा चुनाव को लेकर अबैध शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि सेसम्बा मुसहर टोली में अबैध रुप महुआ शराब बनाया तथा बेचा जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल एक टीम गठित कर सेसम्बा मुसहर टोली में छापामारी के क्रम में दो डालडा वाला गैलन से 15-15 लीटर,कुल 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस काफी सतर्क एवं चौकन्ना स्थिति में है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सेसम्बा मुसहर टोली में अबैध रुप महुआ शराब का कारोबार किया जा रहा है। सुचना मिलते ही आज बुधवार की सुबह एक टीम गठित कर ए एस आई रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में सेसम्बा मुसहर टोली में छापामारी अभियान चलाया गया।हलाकी शराब कारोबारी महिला थी,जो पुलिस की भनक लगते ही दोनों शराब कारोबारी महिला भागने में सफल रही।पर॑तु रीता देवी पति -गब्बर मांझी, तथा सोनी देवी पति श॑कर मांझी के घर के आगे झाड़ी में छिपाकर रखा दो डालडा वाला गैलन से 15-15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वही उन्होंने बताया कि रीता देवी एवं सोनी देवी के बिरुध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है। वही उन्होंने बताया कि दोनों महिला के खिलाफ पूर्व में भी उत्पाद अधिक्षक के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल दोनों महिला शराब कारोबारी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।