शेखपुरा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंथन सभागार में जिला समन्वय समिति का बैठक का आयोजन किया गया

Breaking news News बिहार


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला समन्वय समिति का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलें में 08 पंचायत सरकार भवन निर्मित है जबकि 06 पंचायत सरकार भवन निर्माधीन स्थिति में है वित्तीय वर्ष-2022-23 में 19 स्वीकृत पंचायत सरकार भवन में से 07 का सीमांकन का कर लिया गया है वितीय वर्ष 2023-24 में 16 पंचायत सरकार भवन निर्माण के लक्ष्य के विरूद्ध सभी के लिए भूमि का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है वर्तमान में सभी पंचायतों मे आरटीपीएस काॅन्टर संचालित है लोक स्वास्थ्य कार्य प्रमंडल शेखपुरा द्वारा बताया गया कि वर्ष-2023 में जिलें में औसतन जल स्तर 34.60 फीट था जो 2024 में बढ़कर 36.10 फीट हो गया है अरियरी एवं चेवाड़ा प्रखंड में जल स्तर औसत जल स्तर से कम है जिलें में नौ टीम बनाकर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति का कार्य किया जा रहा है वर्तमान में 412 बंद चापाकलों में से 392 की मरम्मति करा ली गई है तथा शेष 2 दिन या 3 दिनों में करा लिया जायेगा जिलें में मनरेगा के तहत सक्रिय लाभार्थियों की कुल संख्या-59.21 है जिनकों आधार सत्यापित कर ली गई है इस प्रकार अन्य विभागों यथा कृषि जीविका आई॰सी॰डी॰एस॰ भवन प्रमंडल सहित अन्य विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई जिला पदाधिकारी महोदया ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना का औचक निरीक्षण करने तथा निरीक्षण संबंधी फोटो वाट्सएैप के माध्यम से उपलब्ध कराने का निदेश दिया सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अवरोध की स्थिति में आपसी समन्वय स्थापित कर अवरोधों समस्याओं को दूर करने का निदेश दिया गया नगर कार्यपालक पदाधिकारी शेखपुरा एवं बरबीघा को किसी भी निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग से निर्माण पूर्व अनापति प्राप्त करने के बाद ही कार्य करवाने का निर्देश दिया गया है सभी विभागध्यक्षों को जिला स्तरीय बैठक में अनिवार्य रूप से संबंधित पदाधिकारियों को पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने को कहा गया उन्होंने बुधौली बाजार में साफ-सफाई करवाने एवं उसकी फोटो के साथ अवगत कराने का निदेश दिया गया जिला पदाधिकारी ने रेफरल अस्पताल बरबीघा में जीविका के लिए दीदी की रसोई खोलने एवं सरकारी कार्यक्रमों में जलपान हेतु जीविका दीदी के रसोई से जलपान प्राप्त करने के लिए जीविका दीदी के रसोई से सम्पर्क स्थापित करने को कहा गया ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सकें इस अवसर पर सिविल सर्जन उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता जिला पंचायत राज पदाधिकारी सभी वरीय उप समाहर्ता सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।