सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कस्बे में हाईवे पर एक गड्ढे में ट्रक के फँस जाने से यातायात बाधित हो गया जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


बृहस्पतिवार की सुबह एक पत्थर से भरे ट्रक के पहिए के गड्ढे में गिरने से रास्ता बाधित हो गया। जिससे बड़े वाहन चालकों को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पडा।आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने गड्ढे को जल्द भरवाने की मांग की है। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व नगर पंचायत द्वारा पाइप लाइन ठीक करने के लिए यह गड्ढा खोदा गया था और पाइप लाइन ठीक कर दी गई। लेकिन गड्ढे को नहीं भरा गया। हाईवे पर बने इस गड्ढे से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बृहस्पतिवार की सुबह पत्थर से भरा एक ट्रक गड्ढे में जा फंसा । जिस कारण रास्ता बाधित हो गया। ट्रक को खाली कराकर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।