जहानाबाद में वन्दे भारत ट्रेन का ठहराव की मांग करने पर मगध चेतना मंच ने के॑द्रिय म॑त्री को जताया आभार।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -मगध चेतना मंच ने केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा रेल मंत्री को 20893/94 पटना टाटानगर वन्दे भारत ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव दिए जाने पर आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन पटना गया रेलखंड के रास्ते किया जा रहा है लेकिन जहानाबाद रेलवे स्टेशन ठहराव से वंचित रह गया।
जहानाबाद रेलवे स्टेशन से अरवल – नालंदा जिले के लोगों का भी आवागमन होता है लिहाजा जहानाबाद रेलवे स्टेशन ने 2023-24 वित्तिय वर्ष में इस रेलखंड पर सर्वाधिक करीब आठ करोड़ रुपए राजस्व व सर्वाधिक पैसेंजर फुटफॉल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
मगध चेतना मंच ने केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को ठहराव के लिए ज्ञापन सौंपा था जिसके पश्चात माननीय श्री मांझी ने केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है।
मगध चेतना मंच के अधिकारियों ने बताया कि जहानाबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए पटना गया रेलखंड के रास्ते एक अमृत भारत ट्रेन का परिचालन की महत्वपूर्ण डिमांड है और इसके लिए जल्द ही हम लोग माननीय श्री मांझी से मिलकर ज्ञापन भी देंगे।
वर्तमान समय में पटना गया रेलखंड पर पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस का सफल परिचालन किया जा रहा है जिससे यहां लम्बी दूरी की और ट्रेनें मिलने की उम्मीद जगी है।
पूर्व मध्य रेलवे ने हाल ही में सहरसा राजेन्द्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार भी गया तक किया है। इसके अतिरिक्त मुज्ज़फ़रपुर से भुनेश्वर भाया टाटा , पटना से दुर्ग भी इस रूट से साप्ताहिक ट्रेन चलायी जा रही है , इसके लिए भी रेलवे को आभार । केन्द्रीय मंत्री को धन्यवाद देने वाले लोगों में मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जहानाबाद ज़िला संरक्षक डॉ. बीरेन्द्र कुमार सिंह,सचिव ओम रंजन शर्मा, उपाध्यक्ष सुरज कुमार निर्मल व अन्य समाजिक कार्यकर्ता आदि ।।