शहर तेलपा पंचायत में पिरामल सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन

Breaking news

अरवल जिला के प्रखंड करपी अंतर्गत शहर तेलपा पंचायत में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जीसमे GPPFT (ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन टीम) फोरम का गठन किया गया | इस बैठक में मुखिया, पंच, पंचायत सचिव, वार्ड सचिव, पंचायत समिति के सदस्य,सरपंच, वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक, कृषि सलाहकार,आंगनबाड़ी सेविका,पंचायत रोजगार सेवक, एएनएम कार्यकर्ता, जीविका दीदी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता मुखिया श्रीमती सोला देवी ने किया | इस बैठक में पीरामल फाउंडेशन के वरीय प्रोग्राम लीडर पवन कुमार, वरीय प्रोग्राम मैनेजर मानस कुमार नायक एवम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सरोज कुमार के द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई:-
*जीपीडीपी योजना का क्रियान्वयन तथा उसकी निगरानी करना |
*आदर्श पंचायत बनाने के लिए समुचित माहौल तैयार करना |
*भारत सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर तय किए गए 9 स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जो इस प्रकार है :-

  1. गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका वाला पंचायत
  2. स्वच्छ एवं हरित पंचायत
  3. स्वास्थ्य पंचायत
  4. आधारभूत संरचना वाला पंचायत
  5. बाल हितैषी पंचायत
  6. जल प्रयापत पंचायत
  7. सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत
  8. सुशासन वाला पंचायत
  9. महिला हितैषी पंचायत
    *वहां उपस्थित सभी लोगों के साथ No Cost, Low Cost गतिविधियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और पीरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा उदाहरण देकर इन गतिविधियों को समझाया गया।
    जीपीपीएफटी फोरम कि मीटिंग को हर माह किया जाना है और अगले माह में कार्यों की समीक्षा की जाएगी | कार्यक्रम के समापन पर वहां उपस्थित लोगों को मुखिया जी के द्वारा धन्यवाद दिया गया साथ ही साथ पीरामल फाउंडेशन की टीम को भी धन्यवाद दिया गया और भविष्य में उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई |