
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
 जहानाबाद -जिले के समाहरणालय सभागार में सतर्कता अभियान सप्ताह कार्यक्रम के तहत् जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई।
जिला पदाधिकारी ने बताई कि मुख्य सचिव, निगरानी विभाग, बिहार के निर्देशानुसार दिनांक 27 अक्टूबर 2025 से 2 नवंबर 2025 तक सतर्कता अभिचेतना सप्ताह का आयोजन सभी विभागों के साथ साथ जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय, विभागों, अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड कार्यालय मे आयोजित किया गया है। उन्होंने बताई कि आवश्यकता नहीं होनी चाहिए कि लोक प्रशासन में भ्रष्टाचार जन-जीवन को आक्रान्त और कलुषित करता है और अंततः उसे संज्ञानहीन कर डालता है। एक स्वच्छ, सक्रिय और निष्ठावान प्रशासन-तंत्र ही राज्य में प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। गरीबी उन्मूलन की योजनाओं को सद्गति प्रदान कर सकता है एवं मानवाधिकार की रक्षा कर सकता है। इस परिप्रेक्ष्य में पूरे जन-जीवन और प्रशासन-तंत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में अपेक्षित सतर्कता के प्रति अभिचेतना का संचार, प्रचार और प्रसार होगा। विदित हो कि राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” नीति को दृढ़तापूर्वक लागू कर सभी स्तरों पर भ्रष्टचार नियंत्रण हेतु ठोस प्रयास जारी है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु बिहार विशेष अधिनियम-2009 के अन्तर्गत भ्रष्ट लोक सेवकों की सम्पत्ति को राज्यसात करने की कार्रवाई को गति प्रदान की गई है। 
जिला पदाधिकारी ने बताया कि मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है।

मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने प्रतिज्ञा दिलाया किमैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा, ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूंगा, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा, जनहित में कार्य करूंगा, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा, भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दुंगा।
उक्त कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति, अपर समाहर्ता, राजस्व अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी  राजीव कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच  विनय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम  तेज नारायण राय सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
