
राजकीय मध्य विद्यालय शकूराबाद में पेंशन महोत्सव का किया गया आयोजन।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
रतनी -बिहार सरकार द्वारा वृद्ध जनों की पेंशन राशि की बढ़ोत्तरी होने से काफी खुशी देखी जा रही है।
इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय शकूराबाद में पेंशन महोत्सव का आयोजन प्राधानाध्यापक आनन्द कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पोषक क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में पेंशन भोगी उपस्थित रहे,साथ ही साथ स्मार्ट क्लास के स्क्रीन पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रसारित स॑वाद को उपस्थित पेंशन भोगियों ने शांति पूर्ण तरीके भाषण को सुना,और माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
वही उपस्थित पेंशन भोगियों को प्राधानाध्यापक आनन्द कुमार द्वारा सभी को सम्मान देते हुए स्वागत किया, तथा बढ़ी पेंशन राशि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित पेंशन धारियों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा पहले सभी तरह के पेंशन भोगियों को 400 रुपए प्रतिमाह की भुगतान किया जाता था, परंतु माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पेंशन भोगियों को जुलाई माह के यानी आज 11 जुलाई से प्रतिमाह 1100 रुपये आप सभी के खाते से भुगतान किया जाएगा। वही उपस्थित सभी पेंशन धारियों ने माननीय मुख्यमंत्री को काफी प्रशंसा किया एवं माननीय नीतीश कुमार को आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शिक्षक दीपु कुमार , अमरेन्द्र कुमार, अजीत कुमार,रीता रंजन, जयप्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
