जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने परिक्षा के॑द्रो का किया निरीक्षण।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले में आज, अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा अर्थात TRE 3.0 का 14 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न हुआ। अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा अर्थात TRE 3.0 परीक्षा 20 एवं 21 जुलाई को भी एक पाली में सम्पन्न कराया जाएगा।
इस दौरान जिला के किसी भी परीक्षा केंद्र पर एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किए गए। आज दिनांक 19 जुलाई, 2024 को अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा अर्थात TRE 3.0 में कुल परीक्षार्थी 8160 में से 5838 शामिल हुए तथा 2322 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताई कि
अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा अर्थात TRE 3.0 जहानाबाद जिले में कुल 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें 1.राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय, जहानाबाद, 2.मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, दक्षिणी, जहानाबाद, 3.श्री रामकृष्ण परमहंस विद्यालय, साईं मंदिर के निकट, जहानाबाद, 4. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुठेर, लोदीपुर, जहानाबाद, 5. गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, जहानाबाद, 6. ए.एन.आर. पब्लिक स्कूल, हाजिपूर, काको 7.ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जहानाबाद, 8.प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राॅम, जहानाबाद, 9. गाॅधी स्मारक इंटर विद्यालय, जहानाबाद, 10. पीपीएम स्कूल वेंकटेश्वर नगर,मचलापर, राजा बाजार जहानाबाद, 11. मुरलीधर उच्च विद्यालय, जहानाबाद, 12. श्री रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल, शिक्षक कॉलोनी, राजा बाजार, जहानाबाद, 13. बाल विद्या निकेतन, नगर राजाबाजार, जहानाबाद तथा 14. शांतिकुंज पब्लिक स्कूल, घोषी रोड़, जहानाबाद शामिल हैं।