चंपारण की खबर::चोरी के आभूषण सहित तीन गिरफ्तार

Breaking news News बिहार



मोतिहारी।
तुरकौलिया पुलिस ने चोरी के आभूषण सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा, चाकू व अन्य सामान बरामद किया है। बताया जाता है कि तुरकौलिया स्कूल चौक के इलेक्ट्रॉनिक दुकान व तुरकौलिया बाजार के ज्वेलर्स दुकानदार किशन सोनी के दुकान में चोरी करने में अपनी संलिप्तता अपराधियों ने स्वीकारा है। तीनों अपराधी सेमरा टोला परशुरामपुर के रहने वाले हैं।