सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश





गौरतलब है कि करीब ढाई माह पहले कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर एक युवक पर अपनी नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। गुरुवार को कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार एसआई सुभाष चंद, हैड कॉन्स्टेबल अरविंद धामा व कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार को साथ लेकर गश्त चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी नीशू पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी गांव खरकड़ी थाना गागलहेड़ी को चुनहेटी अंडरपास से गिरफ्तार किया है। पीड़िता के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उक्त मुकदमे में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है।