गौरतलब है कि करीब ढाई माह पहले कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर एक युवक पर अपनी नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। गुरुवार को कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार एसआई सुभाष चंद, हैड कॉन्स्टेबल अरविंद धामा व कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार को साथ लेकर गश्त चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी नीशू पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी गांव खरकड़ी थाना गागलहेड़ी को चुनहेटी अंडरपास से गिरफ्तार किया है। पीड़िता के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने उक्त मुकदमे में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है।