सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर चमनलाल दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज में आयोजित तहसील स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के 13 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गुरुवार को चमनलाल दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज परिसर में प्रधानाचार्या सारिका जैन की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय निबंध लेखन, भाषण एवं क्विज, एकल काव्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें तहसील क्षेत्र के 13 विद्यालयों के कक्षा 8 से कक्षा 12 के 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में चमनलाल दिगम्बर जैन स्कूल की कक्षा 12 की आफरीन ने प्रथम, सरदार पटेल कन्या स्कूल की कक्षा 11 की अंजलि ने द्वितीय, किसान सेवक इंटर कालेज की कक्षा 11 की राशि के तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि क्विज प्रतियोगिता में जैन कालिज से कक्षा 8 से वंश ने प्रथम, चमनलाल स्कूल की कक्षा 9 की मुस्कान ने द्वितीय, किसान सेवक कालिज की कक्षा 11 की नबिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा कविता पाठ प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल की कक्षा 9 की चित्रा ने प्रथम, किसान सेवक की कक्षा 11 की अजिया खान ने द्वितीय, बाबासिद्ध स्कूल की कक्षा 8 की राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में चमनलाल स्कूल की कक्षा 11 की मेघा ने प्रथम,डीएवी स्कूल से कक्षा 8 से वंश ने द्वितीय, बिल क्लिंटन स्कूल से कक्षा 8 की लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अटल जी के जीवन पर आधारित किताबें व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।